जहानाबाद, मई 27 -- काको ,निज संवाददाता। घोसी सर्किल के इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को पाली थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना भवन एवं परिसर का बारीकी से अवलोकन किया और पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। इंस्पेक्टर सिंह ने थाना में संधारित अभिलेखों की गहनता से जांच की और उनके संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश थाना अध्यक्ष कृष्णानंद को दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने फरार वारंटियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते अवैध बालू खनन पर रोक लगाने, शराब कारोबारियों एवं नशे की लत में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने तथा रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया। उन्होंने थाना में पदस्थापित सभी कर्मियों को अनुशासन...