गंगापार, दिसम्बर 18 -- बहरिया थाना के पूरे दुर्गी निवासी त्रिभुवन यादव से बहरिया के कटनई गांव में 13 अगस्त 2025 को पांच लाख के आभूषण लूट मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपी शीघ्र पेश नहीं हुए तो इनकी पूरी संपत्ति कुर्क की जाएगी। कुछ इसी अंदाज में बहरिया पुलिस ने प्रतापगढ़ के थाना मानधाता गोविंदपुर निवासी संदीप गौतम, जेठवारा थाना क्षेत्र सराय नाहर निवासी बीरेंद्र यादव और सोरांव थाना के कलुआपुर हरिसेन गंज निवासी रवि शंकर उर्फ रवि पासी लूट में वांछित हैं। तीनों आरोपियों के घर गुरुवार को कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। डीसीपी के निर्देश पर बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की गई। तीनों के गांव और आसपास के क्षेत्र में तीनों लुटेरों के फरार होने की उद्घोषणा डुगडुगी पिटवाकर की गई। इसके बाद तीनों के घर पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस...