चित्रकूट, नवम्बर 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख के घोटाले में नामजद रिटायर्ड एटीओ समेत चिन्हित करीब एक दर्जन दलाल अभी तक एसआईटी के हाथ नहीं लग पाए है। इनकी तलाश में एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। आसपास के कई जनपदों ने पांच टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। इसके साथ ही अन्य नामजद आरोपित पेंशन भी भूमिगत हो गए है। पिछले 17 अक्टूबर को घोटाले में 93 पेंशनरों व चार कोषागार कर्मियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही लगातार करीब तीन सप्ताह से पुलिस एसआईटी मामले की छानबीन कर रही है। अब तक दो कोषागार कर्मी, 24 पेंशनर व छह दलाल जेल भेजे जा चुके है। पेंशनरों से पूछताछ के दौरान एसआईटी ने करीब एक दर्जन दलालों को चिन्हित किया था। इनकी लगातार तलाश चल रही है। भ...