रामगढ़, अगस्त 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र से फरार युवक युवती को पुलिस ने गुरुवार को बरामद करने में सफलता हासील की है। इस मामले में बेटुलकलां गांव निवासी अब्दुल अंसारी पिता सब्बीर अंसारी वर्तमान पता झिंझरीटांड़ सोसोकलां को न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया है। पिछले माह 29 जुलाई को युवक ने चोकाद गांव की एक युवती कुंती कुमारी को भगाकर ले गया था। इस घटना के बाद युवती के पिता ने थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं युवती को उसके पिता को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...