गोपालगंज, सितम्बर 27 -- सिधवलिया। दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मुखिया शम्भू सहनी के घर स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि बीते जुलाई माह में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दीपउ पकड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय ज्योति कुमारी की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने पर कर दी गई थी। विवाहिता का शव स्तर घाट गंडक नदी से बरामद हुआ था। इस मामले में मुखिया पुत्र राजू सहनी समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...