मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर फ्रॉड गैंग के फरार मास्टरमाइंड विवेक तिवारी की तलाश तेज कर दी गई है। वह चंपारण के केसरिया का रहनेवाला है। साइबर थाने की पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस कर रही है। हालांकि, वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है। बताया जाता है कि तीन माह पूर्व नगर थाना के केदारनाथ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से तीन संदिग्ध को पकड़ा गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच और पूछताछ में तीनों साइबर फ्रॉड गैंग का शातिर निकला था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पूर्वी चंपारण में छापेमारी कर एक और शातिर को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस दौरान विवेक तिवारी वहां से भाग निकला था। आसपास के लोगों से पूछताछ में साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि विवेक तिवारी ने भी फ्रॉड कर करोड़ो रुपये की संपत्ति अर्जित की है। इस संबंध में पुलिस जा...