रांची, जून 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य पुलिस के आईजी अभियान डॉ माइकल राज एस ने मंगलवार को नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला एवं खूंटी जिला के नक्सली परिदृश्य के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की। सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया कि फरार माओवादियों की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को चिह्नित कर उसकी जब्ती की कार्रवाई करें। साथ ही जिले में पूर्व में घटित ऐसे सभी मामलों की समीक्षा करने का निर्देश उन्होंने दिया, जो वामपंथी उग्रवाद से संबंधित हैं। रंगदारी, लेवी आदि मामलों पर निश्चित रूप से एफआईआर कर वांछित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। आईजी अभियान ने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही पुनर्वास योजना के अंतर्गत नक्सलियों ...