पीलीभीत, जून 25 -- जिला कारागार से लखनऊ केजीएमयू में उपचार कराने गए बंदी के फरार होने के मामले में जेलअधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो बंदीरक्षकों को निलंबित कर दिया है। फरार बंदी रक्षक को जेल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव के पास से ही दबोच लिया है। उसको दोबारा जेल में दाखिल कर दिया गया है। जिला कारागार से 12 जून को तबियत खराब होने के बाद थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा निवासी बॉवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए उसको लखनऊ केजीएयू के लिए रेफर कर दिया था। वहां भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा था। दो दिन भर्ती रहने के बाद 17 जून को सुबह तडके बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले की सूचना बंदी का ेले जाने वाले बंदीरक्षक टिंकू और आमेंद्र कुमार ...