मोतिहारी, अप्रैल 19 -- मोतिहारी। न्यायालय में पेशी के दौरान हथकड़ी सरका कर फरार होने वाले बंदी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फरार बंदी हरसद्धिि थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी अरुण कुमार है। मामले में नगर थाना में सदर कोर्ट मोतिहारी में प्रतिनियुक्त सिपाही धनंजय कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कहा है कि गुरुवार को कोर्ट हाजत से चार बंदी को उपस्थापन के लिए कोर्ट में लाया था। उपस्थापन के क्रम में काफी भीड़-भाड़ होने के कारण बंदी अरुण हथकड़ी सरकाकर भाग गया। अरुण कुमार पर हरसद्धिि थाना में 2024 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कराया है। फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...