देवरिया, जून 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए पाक्सो एक्ट के फरार बंदी की गिरफ्तारी को पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। फरार बंदी के मोबाइल का प्रयोग न करने के चलते पुलिस को उसका कोई लोकेशन ही नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन व रोडवेज के पास भी सीसी फुटेज खंगाला, लेकिन कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही फरार बंदी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम गांधी नगर निवासी शिवा बांसफोर अपनी रिश्तेदारी की एक किशोरी का महुआडीह थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर 8 अप्रैल को अपहरण कर लिया था। इस मामले में महुआडीह पुलिस पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो मई को शिवा पुत्र राजेंद्र बांसफोर को जेल भेजी थी। गुरुवार को उसकी डीएनए टेस्ट के लिए न्यायालय में पेश...