जहानाबाद, जून 20 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी सोनू कुमार ने पुलिस दबिश के बाद धनरूआ थाना क्षेत्र के गांव से भगाई गई नाबालिग के साथ शकूराबाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जाता है कि सोनू कुमार चार- पांच दिन पहले धनरूआ थाना के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। जिसको लेकर नाबालिग के परिजनों द्वारा धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।जिसको बरामद करने के लिए धनरूआ थाने की पुलिस शकूराबाद पहुंची। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस दबिश एवं उचिटा गांव के सरपंच की पहल के बाद प्रेमी जुगल ने थाने में समर्पण कर दिया। इसके बाद दोनों को धनरूआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बाद में धनरूआ पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...