हाजीपुर, फरवरी 16 -- गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव से वर्ष 2023 के दिसम्बर माह से फरार युवती को शनिवार को लखनऊ से बरामद कर थाना लाया गया। साथ ही उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है। युवती के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री पढ़ने के लिये जाती थी तो गांव के ही एक युवक उस पर बुरी नजर रखे हुए था। इसी दौरान जब युवती शौच के लिये घर से बाहर निकली तो गांव के ही सज्जाद अंसारी बाइक पर जबरन बैठाकर कर अपहरण कर ले गया। इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अपर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने बताया कि अपहृत युवती को उत्तर प्रदेश के लखनऊ आजाद नगर से बरामद कर लाया गया है। साथ ही उसके प्रेमी सज्जाद अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि य...