गया, नवम्बर 13 -- गुरुआ पुलिस ने मिरचक गांव के राजेंद्र महतो के पुत्र प्रमोद कुमार और एक नाबालिग लड़की को चेरकी बाजार से गिरफ्तार किया। प्रमोद पर नाबालिग को भगाने का आरोप था, जिसके बाद लड़की के पिता ने गुरुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग का बयान धारा 164 के तहत कोर्ट में दर्ज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...