अमरोहा, मई 16 -- क्षेत्र से फरार प्रेमीयुगल ने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसमें खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से शादी करने की बात कर रही है। तलाश में जुटी थाना पुलिस ने प्रेमीयुगल से संपर्क कर थाने आकर बयान दर्ज कराने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का करीब एक साल से क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती आठ मई को प्रेमी युगल क्षेत्र से फरार हो गया था। युवती के पिता ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई कर पुलिस तभी से प्रेमी युगल की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का वीडियो सामने आया। जिसमें युवती...