बक्सर, दिसम्बर 18 -- पेज तीन के लिए --- ब्रह्मपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और उसके परिजनों को पीट कर घायल कर देने के मामले में तीन माह से फरार आरोपित मदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अक्टूबर में नाबालिग की मां रिंकू देवी ने इस मामले में गांव के ही एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि पहले उनकी नाबालिग लड़की के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करते हुए कपड़ा फाड़ दिया गया। हल्ला होने पर आरोपियों ने बचाव में आए उनके सास, ससुर व पति की जमकर पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पंचायत चुनाव में मुखिया का प्रत्या...