बक्सर, जुलाई 12 -- कार्रवाई गुलरिया मठिया व नुआंव गांव में पुलिस ने की कार्रवाई प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों अभियुक्त थे फरार कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। बक्सर नगर थाना में नामजद व लंबे समय से फरार चल रहे दो अभियुक्तों की संपत्ति शनिवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्क की। कुर्की-जब्ती की यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के गुलरिया मठिया और नुआंव गांव में बारी-बारी से की गई। हालांकि, नुआंव गांव में आरोपित के घर कोई भी संपत्ति नहीं पायी गई, जिससे पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान दोनों गांवों में अफरा-तफरी का माहौल कायम था। आरोपितों के घर के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। बक्सर स्थित नगर थाना में ढकाईच पंचायत के गुलिरया मठिया गांव निवासी जितेन्द्र गिरी के खिलाफ कांड संख्या- 612/21 तथा नुआंव ग...