देवघर, अक्टूबर 13 -- सारठ। पथरड्डा ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर रविवार को पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है। बताया गया कि ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ सारवां थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव निवासी रोहित वर्मा द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी किया गया। साथ ही न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिश भी भेजा गया, परन्तु आरोपी अपने घर से फरार रहने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अंततः न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध इस्तेहार जारी किया गया। जिसे रविवार को ओपी पुलिस द्वारा आरोपी के मंझलाडीह स्थित आवास पर ग्रामीणों की मौजूदगी में इस्तेहार चिपकाया गया। बताया गया कि इस्तेहार ...