अल्मोड़ा, जनवरी 27 -- सोमेश्वर। रस्यारा गांव में दिव्यांग कुंदन राम का सात दिन पुराना शव मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार दीपक पांडे खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल मदन मोहन जोशी ने बताया कि मृतक कुंदन के भाई हरीश राम ने तहरीर दी है। कहना है कि 18 जनवरी को आरोपी दीपक ने कुंदन के साथ मारपीट की थी और जातिसूचक शब्द कहे थे। इसके बाद ही आरोपी ने कुंदन के सिर में पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हुई है। कुंदन के शरीर में भी चोट के निशान हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फरार चल रहे दीपक पांडे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...