कानपुर, जनवरी 16 -- सचेंडी गैंगरेप प्रकरण कानपुर दक्षिण, संवाददाता। सचेंडी में नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में फरार दरोगा अमित मौर्य ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली है। यह जानकारी शुक्रवार को सचेंडी पुलिस ने पीड़िता के घर पर नोटिस भेज कर दी। पुलिस ने वादी को हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। वहीं पीड़िता के भाई ने कहा कि आरोपित को कड़ी सजा दिलाकर रहेंगे। इसके लिए हाईकोर्ट में अपना वकील खड़ा करेंगे। सचेंडी क्षेत्र में शौच के लिए निकली किशोरी को काली रंग की स्कॉर्पियो में खींचकर गैंगरेप किया गया था। मामले में पुलिस ने यू-ट्यूबर शिवबरन यादव को जेल भेजा था, जबकि उसके साथ मौजूद दरोगा अमित मौर्य फरार हो गया था। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। हालांकि उसका कुछ पता नहीं लग सका। सूत्रों के मुताबिक, वह नेपाल की ओर निक...