कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने ठगी के एक मामले में फरार चल रहे दंपति के विरुद्ध गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने आर्या रोड दुर्गा मंडप के पास नरेंद्र कुमार कपसिमे, पिता रामचंद्र राम तथा उनकी पत्नी मंजू देवी, पति नरेंद्र कुमार कपसिमे के विरुद्ध यह कार्रवाई की। न्यायालय से वारंट जारी होने के बावजूद आरोपी दंपति उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस पर एसआई कृष्णकांत कुमार यादव ने ढोल-नगाड़े के साथ उनके आवास पर इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान सशस्त्र बल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...