कोडरमा, अक्टूबर 13 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि मरकच्चो पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के दशारोखुर्द गांव निवासी फरार अभियुक्त संजय यादव, वीरेंद्र यादव एवं उनके पिता द्वारिका यादव के घर इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी एनके तिवारी एवं एएसआई मो. इसराफिल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि उक्त तीनों अभियुक्त मरकच्चो थाना के तहत नामजद हैं। उन पर अपने ही गोतिया रामदेव यादव एवं राजेश यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है। यदि अभियुक्त सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की-जब्ती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...