बरेली, फरवरी 21 -- मुठभेड़ के दौरान फरार हुए पांच गोमांस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और इज्जतनगर पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। उनके तीन साथी जेल भेजे जा चुके हैं। इज्जतनगर के सहारा ग्राउंड में पांच फरवरी को गोकशी कर अवशेष फेंके गए थे। इस वारदात को अंजाम देने वाले तस्करों से मंगलवार एसओजी और इज्जतनगर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें भोजीपुरा के गांव भूड़ा के मांस तस्कर वसीम, अफसर और जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीनों के पैर में गोली लगी थी। पांच अन्य तस्कर पीर बहोड़ा का शाकिर, भूड़ा का मुतासिफ, कल्लू, सैदपुर चुन्नीलाल का साहिल और परतापुर का जफर उर्फ रमन मौके से भाग निकले। सभी के घरों पर फिलहाल ताला लगा है और उनके परिजन भी फरार हैं। उनकी तलाश में एसओजी और इज्जतनगर थाने की टीमें दबिश दे रही हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ...