मोतिहारी, फरवरी 10 -- सिकरहना, निज संवाददाता। पचपकड़ी पुलिस ने रविवार को फरार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2005 के एक पुराने मामले में थाना क्षेत्र के सपही दाऊद नगर गांव के 19 अभियुक्त फरार चल रहे है, जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया था। न्यायालय के निर्देश पर उन सभी फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। न्यायालय में हाजिर नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी। इश्तेहार चिपकाए जाने के बाद फरार अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...