लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जेजेएमपी के फरार चल रहे नक्सली शिव सिंह उर्फ शिवा और रामदेव लोहरा उर्फ काका के घर पर पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में इश्तिहार चिपकाया। सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस की टीम नक्सली शिव सिंह के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना गांव स्थित घर के पास और रामदेव लोहरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीनगड़ा गांव स्थित घर के पास पहुंचकर डुगडुगी बजाई और लोगों की भीड़ इकट्ठा की। इसके बाद दोनों नक्सलियों के घर में इश्तिहार चिपकाया। इस दौरान ग्रामीणों और नक्सलियों के परिजनों से अपील किया गया कि फरार चल रहे हैं नक्सलियों को एक माह के अंदर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर अपना पक्ष रखने के लिए भेजें। यदि निर्धारित समय तक फरार नक्सली न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो इनके खिलाफ कुर...