मिर्जापुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर। यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में फरार जिम संचालक लकी खान के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। दूसरे आरोपी इमरान खान की भी तलाश जारी है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस मामले में अब तक तीन जिम संचालक, दो ट्रेनर और एक सिपाही को गिरफ्तार कर चुकी है। देहात कोतवाली पुलिस जिम की आड़ में महिलाओं के साथ यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का खुलासा कर चुकी है। नारघाट केजीएन-2 जिम का संचालक अशफाक उर्फ लकी खान और इमरान खान दोनों फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। लकी खान के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। माना जा रहा है कि वह विदेश भाग सकता है। वहीं आरोपी इमरान खान पहले केजीएन-1 जिम का संचालन करता था। कुछ दिनों बाद वह प्लाटिंग के काम में जुट गया। जिम का सं...