मोतिहारी, जुलाई 21 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थाना के फुलवरिया गांव में शेख वाजूल की हुई हत्या व जमुआ गांव में राजा कुमार के साथ हुयी मारपीट मामले में फरार चौदह अभियुक्तों के घर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चस्पाया। इश्तेहार पर सरेंडर नहीं करनेवाले अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि फुलवरिया कांड में चार अभियुक्त की गिरफ्तारी हुयी है। वहीं जमुआ कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुयी है। दोनों मामले में शेष सात - सात अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पाया गया है। फुलवरिया गांव में शेख वाजूल की हुयी हत्या मामले में मृतक के पुत्र मोजिबुर रहमान ने अभिषेक, रवि, विश्वजीत चौधरी, चंदन कुमार, मिथलेश कुमार उर्फ घंटी, दिपु कुमार, आशीष कुमार, बब्लू कुमार, गोलु कुमार, राहुल कुमार व सोनालाल शर्मा ...