उन्नाव, जुलाई 10 -- औरास। थाना पुलिस ने घेराबंदी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चोर को दबोच लिया। गुरुवार को कोर्ट आदेश पर उसे जेल भेज दिया। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर हंसखेड़ा रोड पारा लखनऊ निवासी प्रमोद कुमार गौतम डॉ. अंबेडकर स्वास्थ्य विकास सेवा संस्था चलाते हैं। उनका इसी संस्था के माध्यम से औरास थाना क्षेत्र के बड़ादेव गांव के बाहर एक सिलाई कढ़ाई कारखाना संचालित है। रविवार रात चोर उसमें दाखिल होकर एसी कंप्रेशर, स्टेपलाइजर, डिजाइनिंग सिस्टम एवं धागा मशीन, टूल बॉक्स एवं अन्य उपकरण उठा ले गए थे। चोर सीसी कैमरे में कैद हो गए थे। रिपोर्ट लिखने के बाद जुलाई को पुलिस ने बाबूखेड़ा मजरा बरादेव निवासी दो भाई संदीप यादव व चंदन को उपकरण समेत गिरफ्तार किया था। एक चोर भागने में सफल रहा। गुरुवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी बाबूखेड़ा गांव नि...