मऊ, दिसम्बर 14 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना दोहरीघाट पुलिस टीम ने कुसुम्हा नहर पुलिया के पास दबिश देकर बिहार तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पिकअप वाहन के साथ एक तस्कर समेत चार मवेशियों को बरामद किया था। इस दौरान चार पशु तस्कर चकमा देकर फरार हो गए थे। फरार चार पशु तस्करों की तलाश में पुलिस टीम ने रविवार को आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दिया। पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम की दबिश से अफरा-तफरी मची रही। थाना प्रभारी ने दावा किया जल्द ही फरार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की शाम को थानाध्यक्ष दोहरीघाट संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुसुम्हा नहर पुलिया के पास दबिश देकर पिकअप वाहन में लादकर बिहार तस्कर...