सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- सीतामढ़ी। जिले में एसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से तीन दिनों का विशेष अभियान चलाया गया। इसके कारण लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोककर फरार चल रहे वारंटियों व उनके परिजनों में हड़कंप मचा रहा। न्यायालय से निर्गत वारंट, इश्तेहार व कुर्की वारंट के निष्पादन को लेकर एसपी अमित रंजन के निर्देश जिले में तीन दिन तक चले विशेष अभियान में 45 कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं 73 लोगों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पा किया गया। इस दौरान पुलिस ने 289 वारंट का भी निष्पादन किया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाने के पुलिस ने विशेष अभियान में तत्परता दिखाते हुए सर्वाधिक 44 वारंट का निष्पादन और 11 इश्तेहार का तामिला कराया। वहीं वारंट व कुर्की के निष्पादन व इश्तेहार तामिला में परिहार और चोरौत थाने की...