मुंगेर, मई 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार हवेली खड़गपुर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में फरार वारंटी के खिलाफ एडिशनल एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर कीर्ति कुमारी एवं राधे श्याम सदलबल के साथ मौजूद थे। इस संबंध में एडिशनल एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत इस्तेहार वारंटी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी भीम मंडल, हिमालय कुमार, पौकरी गांव निवासी राजीव रंजन तथा राजा रानी तालाब गांव निवासी सुखरु बिंद के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाया गया। इधर एडिशनल थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार वारंटी के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...