सिद्धार्थ, अक्टूबर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। युवक को अगवा कर हत्या के प्रयास के आरोपित मोहाना थाना क्षेत्र के चारों सिपाहियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सभी आरोपित केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी रजनीश पटेल 22 अक्तूबर की रात मोहाना थाना क्षेत्र के उजी स्थित पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में मिला था। उसका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच में पाया गया था कि मोहाना थाने में तैनात चार पुलिसकर्मी उसे बाइक से बैठाकर ले गए थे। रास्ते में उसकी पिटाई की और फिर धक्का देकर बाइक से गिरा दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अभी भी वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस मामले में पीड़ित के भाई अवनी...