पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पूरनपुर। छह साल पहले दियोरिया रेंज के जंगल में बाघिन को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव मटैना के पास पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दियोरियां रेंज के जंगल में 26 जुलाई 2019 में ग्रामीणों ने एक बाघिन को पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में वनदरोगा दिनेश गिरी की ओर से 31 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चार आरोपियों को पुलिस ने इस मामले में जेल भेज दिया था। दो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गए। उसके बाद से वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी छेदी पुत्र पारस नाथ और महेश पुत्र रामसूरत निवासी गा...