अल्मोड़ा, दिसम्बर 20 -- भतरौंजखान पुलिस को छह माह से फरार पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को धर दबोचा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस को गांजा तस्करी में फरार आरोपी की तलाश थी। पुलिस के मुताबिक मई 2025 मे भतरौंजखान पुलिस के चेकिंग अभियान में आरोपी अर्जुन निवासी गढ़ीनेगी कुण्डा ऊधमसिंह नगर कार छोड़कर फरार हो गया था। अंधेरा होने के कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल गया। जांच में कार से 84 किलो गांजा बरामद हुआ था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी रखा था। शुक्रवार को एसओ अवनीश कुमार के साथ टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी। सटीक जानकारी से प...