बदायूं, सितम्बर 11 -- पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित चल रहे चार आरोपियों के मोहल्ले में मुनादी कराकर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। शाहजहांपुर पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों यहां दर्ज मुकदमा में मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी आरोपित सोहिल, कैफ, यासिर उर्फ सुरा और फाजिल लंबे समय से फरार चल रहे थे। ये सभी गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में वांछित हैं। बुधवार को शाहजहांपुर और स्थानीय पुलिस ने बैंडबाजों के साथ इनके घरों पर जाकर मुनादी करवाई और नोटिस चिपकाकर चेतावनी दी। पुलिस ने बताया यदि आरोपित आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ आगे और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्त...