गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अकरम अंसारी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर अपराधों सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास से दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, एसएसपी राज करन नैय्यर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी शशि भूषण राय मय टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अकरम अंसारी क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अकरम अंसारी पुत्र स्व. अशरफ अंसारी (32) निवासी कामरेड नगर रसूलपुर, थाना गोरखनाथ के रूप...