लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे पलिया निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गौरीफंटा पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज करीब छह मुकदमों में फरार चल रहे आरोपी विशाल पुत्र धनश्याम निवासी मोहल्ला किसान दो पलिया को बार्डर से पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलापों में शामिल रहता है जिसके तहत उस पर विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज है। बताया कि आरोपी पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम ने प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई प्रमीत कुमार, आरक्षी राजीव सिंह व महिला आरक्षी कुंती शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्ता...