संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व में अलग-अलग अपराधिक मुकदमों में नामजद होने के वाद लगातार पुलिस पकड़ और न्यायालय से फरार चल रहे आधा दर्जन अभियुक्तों को धनघटा पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सभी अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। न्यायालय ने सभी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी रंगीलाल पुत्र रामनिहोर, थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपरापूर्वी के खालेपुरवा गांव निवासी पिलंधर पुत्र स्व. फुल्लन, थाना क्षेत्र के अहरा गांव निवासी रामपरीक्षा सिंह पुत्र गोपाल दास, अहरा गांव के ही निवासी हरिशचन्द्र पुत्र लालसा और रामबहादुर पुत्र लालसा तथा थाना क्षेत्र के जखौता गांव निवासी दुर्विजय राय पुत्...