सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। करमा थाने में गौ तस्करी के आरोप में वांछित आठ पशु तस्करों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कर उनके गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा ने पशु तस्करी के आरोप में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने फरार चल रहे आरोपी हजरत पुत्र मुख्तार निवासी बहुअरा पर 10 हजार, शिवजी निषाद पुत्र दिवाकर निवासी केकराही पर पांच हजार, साहिबे आलम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी खुटहनिया थाना करमा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी प्रकार खुर्शीद पुत्र मोहम्मद अली निवासी खुटहनिया करमा पर 25 हजार, गुड्डू उर्फ जमशीद पुत्र मोहम्मद अली निवासी खुटहनिया करमा पर 10 हजार तथा बलवंत यादव पुत्र लालता यादव, झरिया, चैनपुर ...