औरंगाबाद, जुलाई 15 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के रहरा गांव में हत्या कांड के दो फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान ढोल-नगाड़ा बजाकर पूरे गांव को सूचित किया गया। इस मामले में बड़ेम थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। रहरा गांव निवासी ओम प्रकाश यादव एवं विनय यादव लंबे समय से फरार चल रहे है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष सिमरन राज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। यदि अभियुक्त 30 दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो कुर्की जब्ती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...