संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा पुलिस ने फरार चल रहे अंतरजनपदीय दो इनामी गैंगस्टर को बुधवार को नटवावर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बाइक, तमंचा, कारतूस, चाकू आदि बरामद किया। दोनों गैंगस्टर गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र के रहने वाले है। इनके खिलाफ संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलीं। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि सूचना के आधार पर एसओ धनघटा जय प्रकाश दूबे ने सहयोगी एसआई विनोद कुमार यादव, एसआई आशुतोष मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल महेन्द्र निषाद, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल अनिल प्रसाद के सहयोग से गैंगस्टर एक्ट में वांछित आ...