पलामू, मई 18 -- हैदरनगर। पुलिस ने शुक्रवार की शाम में सलैयाटीकर गांव में फरार घोषित दो आरोपियों के घर पर अदालत के आदेश पर इस्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि हैदरनगर थाना में अंकित कांड संख्या एसटी नं. 315/2013 के अभियुक्त दिनेश रजवार और नंदा रजवार के घर के अलावा पंचायत सचिवालय और अन्य सार्वजनिक स्थान पर इश्तेहार चिपकाया गया। न्यायालय के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार व शहाबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कई बार इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है। किन्तु उक्त आरोपी लगातार घर से फरार पाए गए हैं। आत्म समर्पण नहीं करने पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...