पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- घुंघचाई। प्रेमी के साथ फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद किया है। युवक से पूछताछ जारी है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव निवासी एक युवक 29 सितंबर को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने गांव निवासी संतोष कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस लगातार किशोरी की तलाश कर रही थी। लेकिन सफलता नही मिली। मंगलवार को पुलिस ने सूचना मिलने पर किशोरी को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।किशोरी से पूछताछ करने के बाद उसको मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसआई विजय वीर सिंह ने बताया किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी हिरासत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...