मऊ, नवम्बर 14 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व गायब किशोरी को पुलिस ने कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। सरसेना पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़िता ने बुधवार को गांव के युवक श्रवण के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि विगत आठ नवम्बर को पुत्री को स्कूल जाने के दौरान रास्ते से बहला फुसलाकर कही भगा ले गया। शुक्रवार की सुबह पीड़िता को अज्ञात द्वारा जानकारी मिली कि उसकी पुत्री मऊ-गाजीपुर जनपद सीमा रेखा के समीप मंदिर के पास बैठी है। पीड़िता मौके पर पहुंच कर किशोरी को कब्जे में लिया। तत्पश्चात सरसेना पुलिस चौकी पर पहुंच कर पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस चौकी इंचार्ज गीरधर सिंह ने बताया कि किशोरी को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी...