देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस का लगातार शिकंजा सकता जा रहा है। मंगलवार को तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के प्रधान पर एसपी की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। ग्राम प्रधान 2024 से ही गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंचनपुर निवासी अनवर अली ग्राम प्रधान है और पशु तस्कर भी है। इसके विरुद्ध बघौचघाट थाने में 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। जबकि यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में 31 नवंबर 2024 से फरार चल रहा है। कई बार पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अब एसपी विक्रांत वीर ने फरार ग्राम प्रधान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी क...