मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- औराई, एसं। मकसूदपुर चौक स्थित मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय के बाहर रविवार को दिनभर पीड़ित महिलाओं का आना-जाना रहा लगा रहा। कार्यालय में ताला लटका देखकर सभी महिलाएं वापस लौट जा रही थीं। मामले को लेकर अमनौर पंचायत के महरौली निवासी रंगोली देवी ने प्रखंड के विभिन्न गांवों की करीब 400 महिलाओं से 10 लाख की ठगी में औराई थाना में आवेदन दिया है। इसमें सोनू कुमार, नवीन कुमार व अवधेश कुमार को आरोपित किया है। तीनों आरोपितों का फोटो, मोबाइल नंबर व बाइक नंबर पुलिस को दिया है। रंगोली देवी ने पुलिस को बताया कि मुद्रा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से गांव में एक एजेंट आया और ग्रुप बनाकर लोन देने का वादा किया। 40 से 45 हजार रुपए तक के एवज में इंश्योरेंस के नाम पर 2000 से 2500 रुपए लिया। ब...