लातेहार, मई 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। जिले मे पुलिस ने एक फरार जेजेएमपी उग्रवादी पप्पू लोहरा के घर में न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया है। यह कार्रवाई बालूमाथ पुलिस के द्वारा की गयी है। बालूमाथ थाना के एसआई रंजन कुमार पासवान और अनुभव कुमार ने इस कार्रवाई में मौजूद है। दोनों अधिकारी दल-बल के साथ अभियुक्त के गांव पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में इश्तेहार चस्पा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा, पिता रामवृक्ष लोहरा उर्फ गरजू मिस्त्री, ग्राम लुंडी, थाना और जिला लातेहार का निवासी बालूमाथ थाना कांड संख्या 203/22 के मामले में फरार चल रहा है। उक्त मामले में अभियुक्त पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147/387/120बी तथा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं और 17 सीएलए एक्ट क...