मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत जेआरएस कालेज के समीप गुरुवार की शाम छापेमारी के दौरान फरार हुए आर्म्स तस्कर नौलक्खा निवासी विशाल कुमार और हसनगंज निवासी प्रियांशु कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि गुरुवार को जेआरएस कालेज के समीप नवटोलिया हाता में ज्वाइंट आपरेशन चलाकर एसटीएफ और कासिम बाजार थाना की पुलिस ने 01 आर्म्स तस्कर अमित कुमार उर्फ गूंगा को 02 देशी पिस्तौल तथा 01 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान 02 आर्म्स तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। पकड़ाए अमित कुमार से पूछताछ के बाद फरार हुए दोनों आर्म्स तस्करों की पहचान हो गयी। पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले आर्म्स तस्कर की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंत...