मैनपुरी, अप्रैल 8 -- थाना क्षेत्र में 30 मार्च को खनन कारोबारियों में फायरिंग होने पर एक राहगीर को गोली लगने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी है। आरोपी युवक के लाइसेंस संदिग्ध होने की संभावना भी पुलिस ने जताई है। मामले की जांच गहनता से की जाएगी। नगर के धर्मकांटा के पास 30 मार्च को खनन की ठेकेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे और फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान वहां से निकल रहे उदयवीर यादव निवासी भिटारा के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए थे। उदयवीर के पुत्र अंकित यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया था लेकिन एक अन्य आरोपी ...