धनबाद, जनवरी 2 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। हजारीबाग जेल से फरार पोक्सो एक्ट के आरोपी जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह सात नंबर निवासी राहुल कुमार रजवार की तलाश में गुरूवार को हजारीबाग पुलिस जोगता पहुंची। पुलिस ने राहुल के घर की तलाशी ली व परिजनों से राहुल के संबध में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राहुल के परिजनों ने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं होने की अनभिज्ञता जाहिर की। बता दें कि 15 जुन 2024 को राहुल के खिलाफ अंगारपथरा ओपी में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ था। इस मामले में तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नयामोड़ निवासी पीड़ित नबालिक लडकी की मां की लिखित शिकायत पर पुलिस से एफआईआर किया गया था। अंगारपथरा ओपी पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...