धनबाद, फरवरी 24 -- पुटकी, प्रतिनिधि। न्ययालय के आदेश पर पुटकी पुलिस ने सोनू राय हत्याकांड के फरार आरोपियों के पुटकी श्रीनगर स्थित आवास पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की। पुटकी थाना के निकट बंद सिनेमा हॉल के सामने सड़क पर पूर्व के अदावत के चलते हत्या कर दी गई थी। मामले में संजय राउत, रवि मंडल, राणा व प्रदीप राणा फरार चल रहे थे। कोर्ट ने वारंट के बाद कुर्की जप्ती का आदेश निर्गत किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश का तामिला किया गया। सअनि मदन चौधरी के नेतृत्व में सअनि उपेंद्र यादव, सअनि गीता देवी व पुलिस बल के साथ आरोपियों के आवास पहुंची। जहां सभी फरार मिले। घर में कोई सामान भी नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...